नानकमत्ता: नगर के श्री गुरुनानक इण्टर कालेज तपेडा नानकमत्ता में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के जीवन, संघर्ष को मुख्य बिंदु को आधार मानकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । जूनियर स्तर पर कक्षा पांच की छात्रा दिया ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 12 के यश गुप्ता तथा शालू राणा ने संयुक्त रूप से सीनियर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अन्य शैक्षिक संस्थानों से आए प्रतिभागियों में विपिन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं द्वारा महिलाओं की दयनीय स्थिति पर आधारित एक सूक्ष्म नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में सुपरवाइजर श्रीमती मोनिका सेठी व संजय सुमन मिश्रा ने निभाई । मंच का संचालन सत्यम चौरसिया द्वारा किया गया । आयोजित प्रतियोगिता में विजई हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बंदना , भारती , राम नारायण झा, अनीता देवी, लोकबहादुर चंद आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विधालय में अनेकों कार्यक्रमों का हुआ आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें