-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: जिले की एसओजी टीम ने पकड़ा दस वर्षो से फरार‌ दस हजार का ईनामी आरोपी ।

रुद्रपुर: जिले की एसओजी टीम ने पकड़ा दस वर्षो से फरार‌ दस हजार का ईनामी आरोपी ।

राजीव कुमार सक्सेना ।

रुद्रपुर: दस वर्षों से फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी को जनपद की एसओजी टीम ने दबिश देकर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर रिटायर फर्जी दरोगा बन कर रह रहा था। 
         रविवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए प्राथमिकता के आधार पर जनपद के सभी थाना पुलिस एवं एसओजी टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली की 10 वर्षों से फरार चल रहे दस का इनामी आरोपी यूपी में छुपा है। जिले की एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन  परवेज अली व क्षेत्राधिकारी पन्तनगर  अमित कुमार के  निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया  टीम ने थाना पंतनगर में वर्ष 2012 में पंजीकृत अभियोग धारा 420/467/468/471, में (लगभग दस वर्षो से फरार चल रहे दस हजार रुपये के ईनामी आरोपी अनिल कुमार उर्फ गुड्डू को सर्विलांश के आधार पर कस्बा दलपतपुर के टाटा एजेन्सी के बाहर मुरादाबाद रोड लक्ष्मीपुर कट्टई उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार से कर लिया। आरोपी दलपतपुर थाना मुढापाण्डे मुरादाबाद क्षेत्र में अपने पुत्र लोकेन्द्र के साथ अपना नाम बदलकर रिटायर दरोगा • गुड्डू नाम से रह रहा था। उसने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया।



0 Response to "रुद्रपुर: जिले की एसओजी टीम ने पकड़ा दस वर्षो से फरार‌ दस हजार का ईनामी आरोपी ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article