-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: एसएसपी ने सिपाही तथा महिला सिपाहियों के स्थानांतरण किए।

रुद्रपुर: एसएसपी ने सिपाही तथा महिला सिपाहियों के स्थानांतरण किए।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में तैनात सिपाही तथा महिला सिपाहियों के स्थानांतरण किए हैं। 

             मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने सिपाहियों तथा महिला सिपाहियों के भारी स्तर पर स्थानांतरण किए हैं जिसमें खीम सिंह नानकमत्ता से एसओजी रुद्रपुर, महेंद्र डंगवाल बाजपुर से एसओजी रुद्रपुर, वीरेंद्र सिंह रावत पंतनगर से एसओजी रुद्रपुर, संतोष सिंह बाजपुर से एसओजी रुद्रपुर, कुलदीप सिंह रुद्रपुर से एसओजी रुद्रपुर, बलवंत सिंह सितारगंज से एसओजी रुद्रपुर, ललित कुमार चौधरी पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर, नीरज भोज ट्रांजिट कैंप से एसओजी रुद्रपुर, चंदन सिंह दिनेशपुर से ट्रांजिट कैंप, गोविंद सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय सीसीटीवी, अमित कुमार थाना नानकमत्ता से थाना रुद्रपुर, नंदू जोशी थाना केलाखेड़ा से  थाना रुद्रपुर, प्रकाश राम थाना कुंडा से थाना केलाखेड़ा प्रकाश चंद थाना काशीपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, नरेंद्र सिंह रौतेला थाना नानकमत्ता से थाना कुंडा, बलवंत सिंह थाना ट्रांजिट कैंप से थाना गदरपुर, ललित मोहन कांडपाल थाना नानकमत्ता से थाना ट्रांजिट कैंप, मोहन सिंह नेगी थाना काशीपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, सपना जोशी पुलिस कार्यालय से थाना रुद्रपुर, मोहित वर्मा थाना सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, गौरव फुलेरा थाना झन कैया से थाना रुद्रपुर नवीन कन्याल पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, शैलेंद्र पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप, शेखर बुधियाल पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, कमला घनघरिया कार्यालय क्षेत्राधिकारी सितारगंज से पुलिस कार्यालय पीआरओ शाखा। भेजा गया है।

0 Response to "रुद्रपुर: एसएसपी ने सिपाही तथा महिला सिपाहियों के स्थानांतरण किए। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article