-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए कैसे:  विदेश भाग रहे आरोपी पति को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार।

पढ़िए कैसे: विदेश भाग रहे आरोपी पति को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार।

राजीव कुमार सक्सेना ।

रुद्रपुर: पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोपी विदेश भाग रहा था जिसे पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
        मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि 24 फरवरी 2022 को थाना ट्रांजिट कैंप में वादी कुलदीप कौर पत्नी हरविंदर सिंह निवासी चंद्रा एनक्लेव फेस -2 थाना ट्रांजिट कैंप द्वारा अपने पति हरविंदर पुत्र अमीर सिंह निवासी राजपुर लतीफपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मारपीट किए जाने व दहेज की मांग को लेकर तथा वर्ष 2015 में शादी होने के उपरांत उसे कोई खर्चा न दिए जाना आदि के आरोप लगाए गए । महिला उत्पीड़न का प्रकरण होने के कारण  प्रार्थना पत्र पर महिला हेल्पलाइन द्वारा काउंसलिंग को दोनों पति पत्नी को  5 मार्च 2022 को बुलाया गया । जिसमें पति के न आने के कारण अग्रिम तिथि 15 मार्च 2022 रखी गई । जिसमें भी उसका पति नहीं आया । इसके उपरांत अग्रिम तिथि 29 मार्च 2022 को दी गई जिसमें महिला द्वारा बताया गया कि उसका पति पुलिस कार्यवाही से बचने ने लिए विदेश भागने की फिराक में है । जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इसका लुक आउट सर्कुलर दिनांक 1 अप्रैल 2022 को जारी किया गया । जिसके आधार पर दिनांक 4 अप्रैल 2022 को इमीग्रेशन नई दिल्ली ने हरविंदर सिंह  को विदेश भागने के दौरान  लुकआउट नोटिस के आधार पर रोक कर  सूचित किया  । सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर उसे दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से उसे हिरासत में लाया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा  धारा 323/504/498 ए व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । बताया की आरोप कुवैत पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करता था । जो आईजीआई एयरपोर्ट से पुनः विदेश जाने की फिराक में था । वर्ष 2015 में शादी के उपरांत हरविंदर सिंह वह इसकी पत्नी के मध्य घरेलू विवाद बने रहे थे । जिसमें वर्ष 2019 से 2022 तक यह विदेश में ही कार्य करता था तथा यदा - कदा अपने घर सहारनपुर आता था । ससुराल वालों द्वारा इसकी पत्नी को उसके मायके ट्रांजिट कैंप में छोड़ दिया गया था । घरेलू हिंसा का प्रकरण होने के कारण तथा महिला हेल्पलाइन की काउंसलिंग में सूचित करने के उपरांत भी न आने तथा चुपचाप विदेश भागने के कारण इसे एलओसी के माध्यम से गिरफ्तार किया गया ।

0 Response to "पढ़िए कैसे: विदेश भाग रहे आरोपी पति को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article