
नानकमत्ता : गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधन कमेटी के हरवंश सिंह चुघ प्रधान चुने गए।
श्रीमती कमलेश कौर को उपाध्यक्ष, अमरजीत सिंह को महासचिव व हरभजन सिंह सचिव चुने गए।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में नवनिर्वाचित सदस्यों की एक बैठक गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के परिसर मे स्थित मीटिंग हॉल में अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर/ चुनाव अधिकारी जय भारत सिंह गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की देखरेख में आयोजित की गई । आयोजित बैठक में (27) निर्वाचित सदस्यों ने प्रतिभाग किया गया। एक पक्ष के सदस्यों की ओर से अध्यक्ष पद के लिए हरबंस सिंह चुघ निवासी गदरपुर, तथा उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती कमलेश कौर, व महासचिव पद के लिए अमरजीत सिंह तथा सचिव पद पर हरभजन सिंह का नामांकन कराया गया था । वही दुसरे पक्ष की ओर से अध्यक्ष पद के लिए जोगेन्दर सिंह, व उपाध्यक्ष पद के लिए चरनजीत सिंह, तथा महासचिव पद के लिए निर्मल सिंह तथा सचिव पद को कुलदीप सिंह पन्नू का नामांकन कराया गया था। 27 मेंबरों में से एक पक्ष ने 14 मेंबरों ने चुनाव अधिकारी/अपर जिलाधिकारी उधम सिंह को अपने-अपने शपथ पत्र प्रस्तुत किये गए तथा हाथ उठाकर उनके पक्ष में सहमति की गई, जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने हरबंस सिंह चुघ निवासी गदरपुर को अध्यक्ष, व श्रीमती कमलेश कौर निवासी टाउन हॉल रोड शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को उपाध्यक्ष, तथा अमरजीत सिंह निवासी सदर बाजार कैंट बरेली एवं हरभजन सिंह निवासी घुसरी नानकमत्ता को सचिव पद पर विजयी घोषित किया । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दरबार साहिब में माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया। निर्वाचित होने पर पदाधिकारियों को सरोपा भेंट किया गया। इधर दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा नव निर्वाचित चुने गए पदाधिकारियों का विरोध किया गया तथा गुरुद्वारा परिसर के बाहर धरने पर बैठ गये । सुरक्षा की दृष्टि से गुरुद्वारा साहिब परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विरोध जारी था।
0 Response to "नानकमत्ता : गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधन कमेटी के हरवंश सिंह चुघ प्रधान चुने गए।"
एक टिप्पणी भेजें