-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: एसएसपी  ने लिया चैती मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश ।

रुद्रपुर: एसएसपी ने लिया चैती मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश ।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर:  नवरात्र में काशीपुर क्षेत्र में लगने वाले चैती मेले के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. मंजूनाथ टीसी ने  अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने आस-पास पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पूरे मेला क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, भीड़ को नियंत्रित रखने तथा शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध करने के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए।

       शनिवार  को एसएसपी मंजूनाथ टीसी काशीपुर क्षेत्र में लगने वाले चैती मेले के दौरान किए गए सुरक्षा को लेकर वोले कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में आपस में कोई अव्यवस्था या धक्का मुक्की नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।  एसएसपी महोदय द्वारा बताया गया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है । मेला के दौरान चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगवाये गए हैं । इस दौरान एसपी काशीपुर व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद  रहे ।


0 Response to "रुद्रपुर: एसएसपी ने लिया चैती मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article