
नानकमत्ता : धरोहर दिवस पर श्री गुरुनानक अकादमी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर के श्री गुरु नानक एकेडमी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के इतिहास की जानकारी के साथ ही शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
सोमवार को श्री गुरुनानक अकादमी के छात्र छात्राओं को धरोहर दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में गुरूद्वारे , म्यूजियम तथा बाऊली साहब का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । गुरुद्वारे के सेवादारो ने विद्यार्थियो को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां के संग्रहालयो में चित्रो के माध्यम से सिख इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी । शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को दुनियाभर में कई ऐसी विश्व विरासत के बारे में विस्तार से बताया गया की ऐसी कई पुरानी धरोहरें हैं जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं । इन विरासतों के स्वर्णिम इतिहास और इनके निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है । दरअसल सालों पहले हुए निर्माण वक्त के साथ बूढ़े होने लगते हैं । ऐसे में जरूरी है कि वह अपनी निर्मित स्थिति में बने रहें और उनकी जर्जर होती अवस्था को सुधारकर सालों साल उसी स्थिति में बरकरार रखा जाए । इसलिए विश्व धरोहर दिवस मनाकर इस उद्देश्य को बरकरार रखा जाता है । यह दिन हर उस देश के लिए खास है जो अपनी संस्कृतिए ऐतिहासिक धरोहरों , यूनिक निर्माण शैली , इमारतों और स्मारकों की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहता है और आने वाली हर पीढ़ी को इनके महत्व के बारे में बताना चाहता है । शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय से विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती सुरेन्दर कौर ( हैप्पी मैम ) , अध्यापक जगत महरा , अनामिका गुम्बर , नीता कापड़ी एवं ममता चन्द उपलब्ध थे ।
0 Response to "नानकमत्ता : धरोहर दिवस पर श्री गुरुनानक अकादमी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। "
एक टिप्पणी भेजें