
पढिए : एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग छापामार कार्रवाई कर एक सट्टेबाज दबोचा, एक फरार, बाइक व 15 हजार की नगदी बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने सट्टा कारोबारी को , मोबाइल फोन, बाइक तथा हजारों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में सट्टेबाजो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम के संग छापामार कार्रवाई करते हुए थाना ट्रांजिट कैम्प के ठाकुर नगर खेड़ा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक सट्टेबाज हो गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल राय पुत्र मनोहर राय निवासी न्यूरिया कालोनी थाना हुसैनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी किशोर मण्डल पुत्र सत्य रंजन मण्डल निवासी ठाकुरनगर संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प के घर के पास चेन्नई सुपर किंग और बैंगलौर के T-20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहे थे।टीम ने आरोपीगोपाल राय पुत्र मनोहर राय निवासी न्यूरिया कालोनी थाना हुसैनपुर जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया । जबकि मुख्य आरोपी
किशोर मण्डल पुत्र सत्य रंजन मण्डल निवासी ठाकुरनगर संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प मौके से फरार हो गया। टीम ने मौके से दो मोबाइल फोन, एक बाइक संख्या - UK-06-R-9208 व 15 हजार रुपये नगदी बरामद की है। बरामदा फोनों का अवलोकन करने पर IPL मैचों के 10 लाख रुपयों के लेन देन होना पाया गया। मौके पर पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गोपाल अपने जीजा किशोर मण्डल पुत्र सत्य रंजन मण्डल निवासी ठाकुरनगर संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर के साथ मिलकर IPL में आंन लाईन सट्टे का कारोबार करता है। दोनों आगे सट्टा जगतपुरा आवास विकास ट्रांजिट कैम्प निवासी कमालुद्दीन व उसके भतीजे जलालुद्दीन को देते हैं। दोनों आरोपियो के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़ने वाली टीम में एसओजी के प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक विकास चौधरी, ललित बिष्ट, सिपाही गणेश पांडे ललित कुमार, नीरज भोज, विरेंद्र रावत आदि शामिल हैं।
0 Response to "पढिए : एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग छापामार कार्रवाई कर एक सट्टेबाज दबोचा, एक फरार, बाइक व 15 हजार की नगदी बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें