
रुद्रपुर: एसओजी टीम ने कपड़े की दुकान से दो सट्टा कारोबारी दबोचे, 4 मोबाइल फोन एक एलईडी ,व 27 हजार की नगदी बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने कपड़े की दुकान से दो सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से सट्टा में प्रयुक्त हजारों रुपए की नकदी टीवी तथा मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो लोग कपड़े की दुकान में गुजरात टाईटन व मुम्बई इण्डियन के टी - 20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान “ लुधियाना वालों की सैल " में गुजरात टाईटन और मुम्बई इण्डियन के टी - 20 क्रिकेट मैच में सट्टा कारोबार में लिप्त दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम चन्दन गैरा पुत्र बलाय राम निवासी पंजाबी कालोनी बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी कौश्लया इन्क्लेव थाना ट्रांजिट कैम्प , दूसरे ने अपना नाम सुरजिन्दर सिंह उर्फ सुख बाजवा पुत्र अजीत सिंह बाजवा निवासी चन्दायन थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्रीन पार्क विलासपुर रामपुर बताया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त चार मोबाइल फोन एक एलईडी तथा 27 हजार की नगदी बरामद है। आरोपियों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक विकास चौधरी, सिपाही गणेश पांडे, ललित कुमार ,नीरज भोज ,पंकज बिनवाल, वीरेंद्र रावत शामिल है
0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी टीम ने कपड़े की दुकान से दो सट्टा कारोबारी दबोचे, 4 मोबाइल फोन एक एलईडी ,व 27 हजार की नगदी बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें