-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए : जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  उपनिरीक्षकों के किए तबादले , कहां से कहां भेजा।

पढ़िए : जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षकों के किए तबादले , कहां से कहां भेजा।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस कप्तान ने उप निरीक्षकों के तबादले कर फेरबदल किया है।
        रविवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को जनपद की अलग-अलग चौकियों थानों में तैनात उप निरीक्षकों का इधर से उधर तबादला किया है। जिसमें प्रियांशु जोशी को साइबर सेल से प्रभारी चौकी चकरपुर थाना खटीमा , संदीप पिलख्वाल प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा,अमित कुमार शर्मा थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी थाना रुद्रपुर,
सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर,जगत सिंह साही प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा,कौशल भाकुनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार थाना जसपुर,
प्रकाश भट्ट प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा,चंदन सिंह थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुलथाना सितारगंज,गौरव जोशी थाना किच्छा से थाना गदरपुर,विजय कुमार प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा से थाना किच्छा,राजेंद्र प्रसाद प्रभारी चौकी बाजार जसपुर से थाना रुद्रपुर, हेमचंद्र सिंह हरडिया प्रभारी चौकी सुतमिल से थाना पंतनगर,राकेश कठैत थाना आईटीआई से थाना बाजपुर,हरीश राम आर्य थाना आईटीआई से थाना जसपुर, भेजा है।


 

0 Response to "पढ़िए : जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षकों के किए तबादले , कहां से कहां भेजा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article