नानकमत्ता: उधमसिंहनगर में काली फ़िल्म लगे वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी लेकिन नगर में काले शीशो के घूमते वाहन देख लगता है की नानकमत्ता पुलिस इस अभियान से वाहर है।
बता दे की जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के सभी थाना तथा चौकियों के प्रभारियों को काले शीशे के वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए निर्देश का थाना क्षेत्र में कितना पालन हो रहा है यहां काले शीशे के वाहनों घूमते देख कर लगाया जा सकता है। नगर में खुलेआम यातायात के नियमों का हो रहा उल्लंघन पुलिस की निष्क्रियता का संकेत दे रहा है। बता दें कि नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर आड़े तिरछे लगे वाहनों से मार्ग का यातायात हर रोज बाधित रहता है वहीं लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से यहां लोगों हमें पुलिस का भय समाप्त होता दिखाई दे रहा है।
0 Response to "नानकमत्ता: नगर में यातायात नियमों की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां पुलिस मौन, गुरुद्वारा मार्ग पर आड़े तिरछे लगे वाहनों से मार्ग का यातायात हर रोज होता हैं बाधित "
एक टिप्पणी भेजें