
नानकमत्ता : केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर्स डे पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर में के जे एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों द्वारा मदर्स डे मनाया गया । जिसमे नर्सरी से यूकेजी बच्चों ने कला प्रस्तुति के माध्यम से मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक सुंदर छायाचित्र पर रंग भरकर अपनी मां के लिए एक ड्राइंग बनाई नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा चेयर गेम, हाइड एंड सीक गेम, डांसिंग,सिंगिंग की गई ।
वहीं बच्चों ने उत्साहपूर्वक मदर्स डे का सेलिब्रेशन किया ।कक्षा 1 से 5 तक बच्चों द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ममता के आंचल में गाने पर डांस किया व् बच्चों ने मदर्स डे पर अपनी मदर के लिए ड्राइंग तयार की ।विद्यालय परिवार की ओर से मदर्स डे की शुभकामनाएं दी गई इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश जोशी, प्रधानाचार्य महेश जोशी , उपप्रधानाचार्य पियूष गुप्ता ,कोऑर्डिनेटर ललिता भट्ट, कला अटवाल,हंसी उप्रेती,ममता पनतोला,बसंती सम्मल, इंदु चुफाल व अन्य स्टाफ मौजूद थे।
0 Response to "नानकमत्ता : केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर्स डे पर प्रतियोगिताओं का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें