-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए: जिले की एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग अंतर्रज्यीय अस्लाह गिरोह के तीन सदस्यों को अस्लाहे व कारतूसो के साथ दबोचा।

पढ़िए: जिले की एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग अंतर्रज्यीय अस्लाह गिरोह के तीन सदस्यों को अस्लाहे व कारतूसो के साथ दबोचा।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत जनपद की एसओजी टीम ने भारी सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर की सूचना पर अंतर्रज्यीय अस्लाह गिरोह के तीन सदस्यों को बडी संख्या में अस्लाहे व कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया है।
          सोमवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खुलासा करते हुए बताया कि जिले की एसओजी टीम को लगातार मुखबिर से अवैध अस्लहो के यहा आने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे से तीन लोगो को गिरफ्तार किया जिन की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के पांच तमंचे, तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। वही टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल संख्या KU06BC 6944 भी बरामद की है। टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर व  यश ठाकुर जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. • स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया  । वही टीम ने चैकिंग के दौरान रवि राय पुत्र रामा राय मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शारदा कॉलोनी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद की है।
आरोपियो ‌ने पूछताछ में बताया गया कि यह अवैध अस्लाह और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे । रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया । पूछताछ में अभियुक्त प्रदीप राजपूत ने थाना ट्रांजिट कैम्प से  धारा 302/201/365  में अमित की हत्या में जेल गये मुख्य अभियुक्त रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी मेडिकल गली थाना ट्रांजिट कैम्प के साथ अपने करीबी सम्बन्ध होने और उसी के साथ जरायम की दुनिया में कदम रखने की बात बतायी । रोहित सरकार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में पहले से ही आबकारी अधिनियम , आर्म्स एक्ट , व मारपीट के अभियोग दर्ज हैं । प्रदीप राजपूत  ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ही अपराधी प्रमोद राठौर व नन्दू पुत्र सालीराम , सत्ता कोली निवासी रम्पुरा रुद्रपुर , रमजानी निवासी पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर से रोहित सरकार के माध्यम से मित्रता होने व रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई लोगों को अवैध अस्लाह एवं कारतूस मुहैया कराने की बात कबूली तथा प्रदीप राजपूत  ने यह भी बताया कि उसने पूर्व में हत्या के मुकदमे में जेल गये रोहित सरकार को भी अस्लाह उपलब्ध कराये थे । टीम की ओर से आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में धारा3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट उप निरीक्षक कमाल हसन, सिपाही आसिफ हुसैन ,खीम सिंह, गणेश पांडे, कुलदीप सिंह ,नीरज भोज, प्रमोद कुमार ,ललित कुमार, राजेंद्र कुमार, विनोद कन्याल, संतोष रावत, वीरेंद्र रावत ,जरनैल सिंह ,भूपेंद्र आर्या शामिल है।

0 Response to "पढ़िए: जिले की एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग अंतर्रज्यीय अस्लाह गिरोह के तीन सदस्यों को अस्लाहे व कारतूसो के साथ दबोचा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article