
पढ़िए: कहां चल रहा था आईपीएल मैच का सट्टा , एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग कैसे दबोचा आरोपी।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम ने अपराध तथा अपराधियों पर एकाएक नकेल कस दी है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर किराने की दुकान में चलाए जा रहे सट्टे के कारोबार मे लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले में अपराध के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के निर्देशन में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली रुद्रपुर के प्रीत बिहार कालोनी क्षेत्र में किराना की दुकान “ खान किराना स्टोर " में आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले एक सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रहमान खान उर्फ खुर्रम पुत्र असलम खान निवासी गांधी कालोनी गोल मार्केट रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा पांच हजार की नगदी बरामद की है। एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के मोबाइल फोन में मैंचों के दौरान कई लोगों द्वारा आरोपी के माध्यम से सट्टा लगाने तथा करीब चालीस लाख रुपये से अधिक का फोन पे व गूगल पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन होने की पुष्टि हुई तथा मोबाइल फोन में कई लोगों की सट्टा लगाने हेतु वाईस रिकार्डिंग भी प्राप्त हुई है। टीम ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में जुआ अधिनियम 13 की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट,
सिपाही ललित कुमार ,प्रमोद कुमार आदि शामिल है
0 Response to "पढ़िए: कहां चल रहा था आईपीएल मैच का सट्टा , एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग कैसे दबोचा आरोपी।"
एक टिप्पणी भेजें