
पढ़िए : खुद को बैंक अधिकारी बताकर हैंकर ने महिला के क्रेडिट कार्ड से उड़ा ली हजारों की नगद।
राजीव कुमार सक्सेनानानकमत्ता: एक हैकर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए महिला को फोन कर कहा की तुम्हारा क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना है महिला ठग की बातों में आ गयी । ठग ने महिला के मोबाइल ओटीपी भेज कर महिला से अंक की जानकारी प्राप्त कर ली। ओटीपी की जानकारी प्राप्त होते ही ठग ने महिला के खाते से हजारों रुपए की नकदी उड़ा ली। खाते से हजारों रुपए की नकदी की कटौती का मैसेज महिला के मोबाइल पर आया तो महिला के होश फाख्ता हो गये । पीड़ित महिला के पति ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
बता दे की अधिकारियों द्वारा बार- बार लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है परंतु अनभिज्ञता के चलते अभी भी कुछ लोग साइबर ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है नगर निवासी सपना नामक महिला का नगर की स्थानीय बैंक में खाता चल रहा है बैंक ने महिला को सुविधा के अनुसार बैंक से क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया है। बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड में खर्च की लिमिट को सीमित किया गया है। बीते 12 मई गुरुवार को एक साइबर ठग ने महिला को फोन कर कहा वह बैंक अधिकारी बात कर रहा है आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना है जिसके लिए बैंक द्वारा आपको 6 अंकों का भेजा जाने वाला ओटीपी नंबर बताना है महिला ठग की बातों में आ गयी और पाक द्वारा भेजा गया 6 अंकों के नंबर की जानकारी ठग बता दी फिर क्या था ओटीपी की जानकारी लगते हैं ठग ने महिला के खाते से 9856 रुपए उड़ा लिए । क्रेडिट कार्ड खाते से रकम कटते ही महिला को रकम काटने का मेसेज आया जिसे देख महिला के होश फाख्ता हो गए। महिला को समझ में आ गया किसी ठग द्वारा उसे ठगी का शिकार बना दिया गया है। महिला के पति ने थाना साइबर सेल को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। याद रहेगी पुलिस अधिकारियों द्वारा बार- बार लोगों को संदेश के माध्यम से साइबर ठगों के प्रति सचेत किया जाता रहा है तथा अपनी जानकारी अपरिचित को देने से इनकार किया जाता रहा है। बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
0 Response to "पढ़िए : खुद को बैंक अधिकारी बताकर हैंकर ने महिला के क्रेडिट कार्ड से उड़ा ली हजारों की नगद।"
एक टिप्पणी भेजें