-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए:  नानकमत्ता के ग्राम पहसैनी के स्मैक तस्करो से स्मैक लाकर बेचने वाला तस्कर सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।

पढिए: नानकमत्ता के ग्राम पहसैनी के स्मैक तस्करो से स्मैक लाकर बेचने वाला तस्कर सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।

 

13.70 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित 11 हजार रुपयों की नगदी, वाईक बरामद ।

राजीव कुमार सक्सेना

सितारगंज : चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास संदिग्ध अवस्था में बाइक पर बैठे व्यक्ति एक व्यक्ति पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर लौसारी बाबा मजार के पास,  से गिरफ्तार किया।  पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी,  बताया है तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पारदर्शी पन्नी  के अंदर 13.70 ग्राम अवैध स्मैक स्मैक बेचकर अर्जित की गई 11 हजार की नगदी बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक नानकमत्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहसैनी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह , राजदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह नामक दोनों लोगों से खरीदकर लाता हैं तथा स्मैक को सितारगंज क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचता है। पुलिस ने मौके पर पकड़े गए आरोपी सहित वांछित कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह, व राजदीप सिंह उर्फ राजा के विरुद्ध धारा 8 /21/60 मुकदमा पंजीकृत कियाहै। पुलिस के अनुसार वांछित दोनों आरोपी पूर्व में पुलिस के साथ मारपीट कर चुके हैं जिस संबंध में थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या 240/2021 धारा 307/332/353/323 IPC   व 25 (1-B) A आर्म्स एक्ट पंजीकृत  हैं।




0 Response to "पढिए: नानकमत्ता के ग्राम पहसैनी के स्मैक तस्करो से स्मैक लाकर बेचने वाला तस्कर सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article