राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों के घर की पुलिस ने कुर्की कर सामान जप्त किया है।
सोमवार को उप निरीक्षक जावेद मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गिधौर निवासी कक्का सिंह पुत्र बग्गा सिंह, लाली उर्फ़ जस्सी पुत्र बग्गा सिंह के वर्ष 2021 में धारा 147/323/307/504/506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश तथा आरोपियों के घर नोटिस चस्पा भी किए थे। लंबे समय से वांछित चल रहे दोनों आरोपियों पर उच्च अधिकारियों द्वारा दस - दस हजारों रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है । न्यायालय श्रीमान खटीमा से प्राप्त आदेश के बाद आरोपियों के घर की कुर्की कर घर का सामान फ्रिज, कूलर, अलमारी, चारपाई, बर्तन, गेहूं रखने का ड्रम,कुर्सी,कपड़े, बिस्तर, ट्रैक्टर, ट्राली, रुटावेटर आदि क़ब्ज़े पुलिस लिया गया है। कुर्की कार्रवाई करने वाली टीम में एसओ केसी आर्या, उप निरीक्षक जावेद मलिक, जितेंद्र कुमार ,सिपाही नवनीत कुमार, महिला सिपाही कमला दुग्त्याल, विधा रानी आदि शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: दस- दस हजार के इनामी वांछित दो आरोपियो के घर की पुलिस ने की कुर्की।"
एक टिप्पणी भेजें