नानकमत्ता: नगर की बैंक ने सरकारी विद्यालय में कैंप लगाकर छात्र छात्राओं के जीरो बैलेंस पर खाता खोलें तथा खाते तथा बैंक की योजनाओं के लाभ की जानकारी दी।
सोमवार को नगर के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तपेडा नानकमत्ता में नगर की यूको बैंक शाखा के कर्मचारियों ने कैंप लगाकर विद्यालय के छात्र तथा छात्राओं के जीरो बैलेंस पर बचत खाता खोलें। विद्यालय में आयोजित निशुल्क खाता कैंप का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा किया गया। शाखा कर्मचारियों द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को जीरो बैलेंस पर खोले गए बचत खाते के संबंध में जानकारी तथा बैंक के लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, उप शाखा प्रबंधक राजेश कुमार का विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा द्वारा वेज लगाकर सम्मानित किया गया।
0 Response to "नानकमत्ता: यूको बैंक ने विद्यालय में कैंप लगाकर बच्चों के जीरो बैलेंस के खाते खोले। "
एक टिप्पणी भेजें