
रुद्रपुर: जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने 75 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे,एक फरार।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: जिले भर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से टीम ने 75 ग्राम स्मैक बरामद की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम महेंद्र राजपूत उर्फ नन्हे पुत्र बाबूराम उम्र निवासी वार्ड नंबर 7 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप , व दूसरे ने अपना नाम अलीम पुत्र अजीज अहमद निवासी कायस्थला थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी बताया जबकि पकड़े गए दोनों आरोपियों का एक साथी शाहरुख निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में धारा 8/21/60 नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों से बरामद 75 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। प्रभारी एडीटीएफ कमाल हसन द्वारा बताया गया कि नशे के कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Response to "रुद्रपुर: जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने 75 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे,एक फरार।"
एक टिप्पणी भेजें