
रुद्रपुर: जिले में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग छापामारी कर आठ लोगो को जुआ खेलते पकडा।
आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, दो बाइक, दो स्कूटी, 12 गड्डी ताश तथा 63620 रुपये की नगदी बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को हजारों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाने में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जुवा व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते रविवार को जनपद उधम सिंह की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प के आवास विकास क्षेत्र में गुरुद्वारे वाली गली रामा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर गेस्ट हाउस के रिसेप्सन पर जुवा खेलते हुए आठ लोगो को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पलविंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर एक जगतपुरा , विनोद तिवारी पुत्र मोहन चंद तिवारी ग्राम बडगल रौतेला पोस्ट शीतला खेत अल्मोड़ा हाल आवास विकास रूपम गली 3 , संतोष यादव रामकुमार यादव निवासी वार्ड नंबर 1 जगतपुरा ट्रांजिट कैंप , मैसर अली पुत्र मुंशी साह ग्राम हरिदासपुर तहसील आंवला थाना सिरौली जनपद आंवला हाल लक्ष्मी डेरी के पास जगतपुरा , अनीश कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप , सुमित सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी हाउस नंबर 11 गली नंबर 5 सिंह कॉलोनी रूद्रपुर , राकेश नेगी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह नेगी निवासी जयनगर नंबर 2 थाना दिनेशपुर , तथा मोहम्मद इरफान अली पुत्र मुबारक अली निवासी इंदिरा नगर वार्ड नंबर 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा बताया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, दो बाइक, दो स्कूटी, 12 गड्डी ताश के साथ मौके से 63620 की नगदी बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। टीम में एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक ललित बिष्ट, सिपाही ललित कुमार, गणेश पाण्डे, प्रमोद कुमार, नीरज भोज, प्रभात चौधरी, कुलदीप, आसिफ हुसैन शामिल है।
0 Response to "रुद्रपुर: जिले में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम संग छापामारी कर आठ लोगो को जुआ खेलते पकडा। "
एक टिप्पणी भेजें