
रुद्रपुर: एसएसपी मंजूनाथ टीसी हुए सख्त, कहा सभी थाना प्रभारी व यातायात पुलिस काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ करे कारवाई।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले भर के सभी थाना प्रभारियों के साथ ही यातायात पुलिस को काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वुधवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने काली फ़िल्म लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों तथा यातायात पुलिस को निर्देशित किया है कि काली फिल्म लगाकर घूमने वाले सभी वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इधर रुद्रपुर शहर में यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 20 वाहनों का चालान किया गया एवं उनसे काली फिल्म हटाई गई। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
आपकी खबर का असर
जवाब देंहटाएं