
नानकमत्ता: पुलिस ने शराब का कारोबार करने वाले एक महिला सहित तीन लोगों को 165 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामार कारवाई करते हुए एक महिला सहित तीन शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
बुधवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जनपद भर में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरोंजा से शराब तस्कर मंजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी सरोंजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो रबड़ की ट्यूब में 50,50 कुल 100लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। वहीं पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खकरा नदी पुल ग्राम सरोंजा से आरोपी सतनाम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सरोंजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कब्जे से एक जरीकेन में 40लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इधर पुलिस ने थाना क्षेत्र की चौकी प्रतापपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमखेड़ा से महिला शराब तस्कर प्रीतम कौर निवासी आमखेड़ा को जरीकेन में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 60( 1)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, सिपाही नवनीत कुमार, आदि शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने शराब का कारोबार करने वाले एक महिला सहित तीन लोगों को 165 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें