बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार के किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह निवासी प्रतापपुर नंबर 4 की तहरीर पर उनके फेसबुक अकाउंट पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। तहरीर में आरोप है कि आरोपी ग्राम प्रतापपुर नंबर 9 निवासी सतपाल सिंह खिंडा पुत्र छिंदर सिंह ने उनके फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक कमेंट किया । इससे पूर्व भी कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा।तहरीर में आरोप है कि कुछ समय पूर्व गांव में एक रास्ते को विवाद में पंचायती के तौर पर शामिल हुए तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी । पुलिस ने उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 504 ,506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Response to "नानकमत्ता: उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष के फेसबुक अकाउंट पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पर मुकदमा दर्ज ।"
एक टिप्पणी भेजें