
नानकमत्ता: किसान आयोग के सदस्य ने मण्डी सचिव से मुलाकात कर किसानों की सुविधा पर चर्चा की।
नानकमत्ता: मंडी तक पहुंचने वाली किसानों की फसल के समय वोली के वक्त किसानों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर किसान आयोग के सदस्य ने मंडी सचिव से मिलकर चर्चा की।
नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति नानकमत्ता पहुंचे उत्तराखंड किसान आयोग के सदस्य जगजीत सिंह ने मंडी सचिव बोनाल से चर्चा करते हुए कहा कि सही समय पर फसल पककर मंडी तक पहुंचने का समय नजदीक है उन्होंने कहा कि मंडी तक पहुंचने वाली किसान की फसलों की उचित तौल , एवं बोली के वक्त यहां किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। जिससे कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। वही फसल लेकर मंडी पहुंचने वाले किसानों के वाहनों के लिए मंडी प्रांगण में उचित प्रबंध करने को कहा। ताकि तोल प्रतीक्षा में खड़े होने वाले किसान को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। यहां किसान आयोग सदस्य चंद्र भूषण सिंह ठकुराई भी मौजूद रहे।
बहुत बढ़िया कार्य किसानो के हित में नेता जी
जवाब देंहटाएं