
नानकमत्ता: व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सौंपा विधायक को पत्र, विधायक निधि से नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग।
नानकमत्ता: व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र सौंपकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर में विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश गोयल पप्पू ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा को सॊपे पत्र में मांग करते हुए कहा है कि नगर में आए दिन चोरियां, लूटपाट ,हत्याएं, जैसी घटनाएं होती रहती हैं इस वजह से नगर में भय का वातावरण बना रहता है । तथा पूर्व में हुई कुछ चोरियों, लूटपाट, एवं हत्याओं की घटनाओं का सही ढंग से खुलासा नहीं हो पाया है। कहा हैं कि विधायक निधि के माध्यम से नगर में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से आमजन को राहत मिलेगी तथा पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
0 Response to "नानकमत्ता: व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सौंपा विधायक को पत्र, विधायक निधि से नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग।"
एक टिप्पणी भेजें