-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए: जिले की एसओजी टीम का नकली सीमेंट के गोदाम पर छापा, आधा दर्जन लोग दबोचे।

पढ़िए: जिले की एसओजी टीम का नकली सीमेंट के गोदाम पर छापा, आधा दर्जन लोग दबोचे।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने नकली सीमेंट के गोदाम पर छापामार कर भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। वही टीम ने भारी मात्रा में सीमेंट के कट्टों सहित प्रयुक्त उपकरणों को भी जप्त किया है।

         ‌‌ बुधवार को जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर  बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत सरकडा गांव में अमीर अहमद नामक व्यक्ति के सड़क किनारे एकान्त पर बने गोदाम में छापेमारी की गई तो मौके पर चार व्यक्ति अल्ट्राटेट सीमेन्ट मार्का कम्पनी के नये बैग उपकरणो से भरते व बनाते हुये मिले । उनके द्वारा कीप की मदद से बनाये गये सीमेन्ट को अल्ट्राटेक लेवल के नये सील्ड खाली बैग में भरकर पास रखे इलैक्ट्रानिक तराजू मे तोलकर रैकनुमा रखा गया था तथा कुछ तैयार बैग पास खड़े वाहन में भरा जा रहा था । मौके पर करीब 350 कट्टे पुराने , 215 तैयार शुदा , तथा 318 कट्टे खाली अल्ट्राटेक सीमेन्ट मार्का के बरामद हुये । टीम ने मौके पर पकड़े गये  अरविन्द पाल पुत्र पूरन सिह निवासी नारायणपुर दोहरिया थाना गदरपुर, विनोद पुत्र लेखराज सिह व अमर सिह पुत्र बाबू राम निवासी बरीराई थाना गदरपुर, चालक इकबाल पुत्र बहादूर शाह निवासी मोतियापुर था गदरपुर से पूछताछ में अरविन्द ने बताया कि हम यहा पर पुराने अनुपयोगी सीमेन्ट को पीसकर पुनः उपयोग हेतु इन कट्टो मे भरकर इस्लाम पुत्र जुम्मा निवासी हकीमगंज थाना स्वार रामपुर को बेचते है हम लोग यह गोदाम फरीद पुत्र निसार अहमद निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई के साथ मिलकर चलाते है यह खाली कट्टे व सीमेन्ट हमे फरीद ही लाकर देता है । तत्पश्चात टीम  अरविन्द को साथ लेकर फरीद के घर पहुचे तो फरीद के घर से करीब 550 खाली कट्टे अल्ट्राटेक मार्का सीमेन्ट के बरामद हुये है ।सूचना पर  इस्लाम  के घर दबिश दी गयी तो इस्लाम घर पर मौजूद मिला तथा उसके द्वारा भी फरीद व अरविन्द के साथ मिलकर अल्ट्राटेक का सीमेन्ट कम दाम में ज्यादा मुनाफा पाने हेतु खरीदना बताया है । पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा सीमेन्ट निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये है । टीम‌ ने अल्ट्राटेक कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि कम्पनी अपना सीमेन्ट व बैग अधिकृत स्थान पर ही तैयार करती है । वह किसी भी व्यक्ति को खाली कट्टा नही बेचती है । पकडे गये व्यक्तियो अरविन्द पाल पुत्र पूरन सिह निवासी नारायणपुर दोहरिया थाना गदरपुर,विनोद पुत्र लेखराज सिह निवासी बरीराई थाना गदरपुर ,अमर सिह पुत्र बाबू राम निवासी बरीराई थाना गदरपुर ,इकबाल पुत्र बहादूर शाह निवासी मोतियापुर थाना गदरपुर,फरीद पुत्र निसार अहमद निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई ,इस्लाम निवासी गद्दीनगली रामपुर के विरुद्ध कोतवाली बाजपुर पर धारा 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी  व धारा 63/65 कापी राईट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस टीम निरीक्षक भारत सिह , एस.ओ. जी प्रभारी ललित बिष्ट, सिपाही  विनय कुमार , कुलदीप सिह ,  दीवान बोरा , प्रदीप कुमार , , जरनैल सिह , आसिफ हुसैन ,गणेश पाण्डे , ललित कुमार , ,दीपक कठैत आदि शामिल हैं।



0 Response to "पढ़िए: जिले की एसओजी टीम का नकली सीमेंट के गोदाम पर छापा, आधा दर्जन लोग दबोचे।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article