
पढिए : नशे के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस की बडी करवाई 10.55 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
गुरुवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ग्राम पुलभट्टा रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मलकीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा बताया है।थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया की पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है पूछताछ में अरोपी ने सितारगंज के सूरज सिंह नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर ग्राम पुलभट्टा,बंगाली कॉलोनी,किच्छा क्षेत्र में बेचने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।अरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
0 Response to "पढिए : नशे के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस की बडी करवाई 10.55 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें