
नानकमत्ता: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेड़ा नानकमत्ता में प्रतिभा दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा धूमधाम के साथ मनाया गया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: प्रतिभा दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा धूमधाम के साथ मनाया गया।छात्र छात्राओं के द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता व बाल गीत कविता कहानी प्रस्तुत की गयी।
शनिवार को नगर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेड़ा नानकमत्ता में प्रतिभा दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात कक्षा आठ की छात्रा रोहिणी के द्वारा हे शारदे मां वंदना नृत्य करते हुए प्रस्तुत की ।तथा पल्लवी कक्षा आठ एवं रोहिणी कक्षा 8 के द्वारा ही स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों को वेज लगाकर सम्मानित किया गया तथा छात्र छात्राओं के द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता बाल गीत कविता कहानी आदि का सुंदर ढंग से प्रस्तुतीकरण किया ।. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सीमा कंचन ने एक बहुत ही सुन्दर कविता प्रस्तुत की । तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयाशंकर शर्मा द्वारा हिंदी है अभिमान हमारा, हिंदी हमारी शान है...स्वरचित कविता प्रस्तुत की।विद्यालय की बाल संसद की अध्यक्षा कुमारी वर्षा गोलदार एवं उपाध्यक्ष सुनैना राय द्वारा अच्युतम केशवम सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया. तथा कक्षा 6 की छात्रा ईसा द्वारा ईमानदार लकड़हारे की कहानी सुनाई गई. कार्यक्रम में सुपदो राय, रोहिणी ,मोहिनी ,पल्लवी रजत कुमार रस्तोगी ,अंश रस्तोगी विशाल ,विकराल ,बादल सक्सेना आदि के द्वारा कविता ,कहानी, पहेली, आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाया गया क्राफ्ट वर्क भी प्रदर्शित किया गया. जिसमें कक्षा सात की अंशिका द्वारा कलमदान एवं कक्षा 6 की ईशा राणा द्वारा सुंदर फ्लावर पॉट बनाकर प्रदर्शित किया गया।
0 Response to "नानकमत्ता: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेड़ा नानकमत्ता में प्रतिभा दिवस एवं हिंदी पखवाड़ा धूमधाम के साथ मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें