
पढिए: पुलभट्टा पुलिस की बड़ी करवाई,10 लाख कीमत की 960 ग्राम चरस के साथ नानकमत्ता के टुकड़ी गांव का तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना ।
पुलभट्टा: मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त कर भारी मात्रा में चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गे आरोपी पर पूर्व में दर्ज हैं। कयी मुकदमे ।
शनिवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए भारी मात्रा में लाखों रुपए कीमत की मादक पदार्थ के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ चैकिंगअभियान चलाया गया इसी दौरान टीम ने चैकिंग के दौरान चौकी बरा के सामने मोटर साइकिल संख्या UK06AZ-5866 को रोका तो आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 960 ग्राम अवैध चरस , एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, 200 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मेजर सिंह उर्फ मैनेजर पुत्र मूला सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता बताया है। पूछताछ में आरोपी मेजर सिंह उर्फ मनेजर सिंह ने अपने साथी छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह के साथ मिलकर मंगललेख रीठा साहिब चम्पावत के राम सिंह से जसवन्त सिंह उर्फ जसवन्ती पुत्र बलवीर सिंह निवासी विचुवा नानकमत्ता के माध्यम से चरस लाने की बात कबूली , बताया कि हम लोग राम सिंह से करीब चालीस हजार रुपये के हिसाब से चरस लेकर आते है और उस चरस को ग्राहकों के हिसाब से सितारगंज चोरगलिया, नानकमत्ता, हल्द्वानी कालाढूगीं, पंतनगर, लालकुआँ, रुद्रपुर आदि स्थानो पर बेचते हैं।थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी में बताया कि इससे पूर्व दो सगे भाइयों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी का नाम भी प्रकाश में आया था। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में तीन तथा थाना पुलभट्टा सहित पांच अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ,दरोगा सुरेंद्र सिंह रिनवाल, सिपाही ललित चौधरी इंद्रप्रकाश, गजेंद्र सिंह ,शामिल है
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस की बड़ी करवाई,10 लाख कीमत की 960 ग्राम चरस के साथ नानकमत्ता के टुकड़ी गांव का तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें