
नानकमत्ता : दो दिवसीय अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के बालक व बालिका के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन।
नानकमत्ता: न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
शनिवार को नगर मे श्री गुरु नानक अकादमी के खेल प्रांगण में न्याय पंचायत नानकमत्ता में अंडर-14 व 17 आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों के खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धार्मिक डेरा कार सेवा प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, के द्वारा किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में संकुल समन्वयक जशोद सिंह मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 व 17 आयु बालक वर्ग के कई मुकाबले खेले गए। जानकारी देते हुए खेल समन्वयक किशोर सिंह ने बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मिलक नजीर की टीम विजेता, आश्रम पद्धति बिडोरा की टीम उप विजेता, कबड्डी प्रतियोगिता में केजीएम कॉन्वेंट स्कूल विजेता व गुरु नानक इंटर कॉलेज उपविजेता, खो-खो प्रतियोगिता में केजीएम कान्वेंट स्कूल विजेता व आदर्श सर्वोदय विद्यालय उपविजेता रहे। वही 60 मीटर दौड़ में मोहम्मद फैज प्रथम स्थान, अमन सिंह द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में सुमित सिंह प्रथम, साहिल सिंह द्वितीय, लंबी कूद में अमन सिंह प्रथम, हेमंत चंद्र द्वितीय, ऊंची कूद में सुमित प्रथम, यश राना द्वितीय, गोला फेंक में अमन सिंह प्रथम सतनाम सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सूरज नाथ प्रथम, हरीश मंडल द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में राजवीर प्रथम, मोहम्मद फेज द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में मनप्रीत प्रथम, राजवीर सिंह द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में अरबाज प्रथम, सूरज नाथ द्वितीय, 1500 और 3000 दौड़ में रोहित कुमार प्रथम, धीरज द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में विनय राणा, प्रथम धीरज द्वितीय ऊंची कूद में आयुष राणा प्रथम, निशांत द्वितीय चक्का फेंक में कृष्ण राणा प्रथम, आदित्य राणा द्वितीय, गोला फेंक में कृष्ण राणा प्रथम, गौतम सिंह द्वितीय, भाला फेंक में साहिल प्रथम और अनूप द्वितीय स्थान पर रहे। प्रयोगिता के प्रथम दिन के सभी बालक वर्ग खिलाड़ियों को के जे एम कान्वेंट स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पियूष गुप्ता, हिमांशु बिष्ट ने संयुक्त रूप से शुभकामनाएं देते हुए पदक पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में निमाई चंद मांजी, हिमाचल, आशीष कुमार, शिव कुमार सिंह राणा, श्रीमती सीमा, कंचन, श्रीमती श्वेता भट्ट, श्रीमती नीरज रानी, श्रीमती वंदना भारती, वीरेंद्र सिंह, , इंदू चूफ़ाल ,किशोर सिंह राणा सहित सभी का विशेष सहयोग रहा।
0 Response to "नानकमत्ता : दो दिवसीय अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के बालक व बालिका के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन। "
एक टिप्पणी भेजें