
पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस ने अनियमितता पाए जाने पर क्षेत्र के दो होटलों पर की कारवाई।
पुलभट्टा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रिजॉर्ट व होटल चैकिंग को चलाए गये अभियान के तहत पुलिस ने दो होटलों पर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की है।
सोमवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ पुलभट्टा क्षेत्राअन्तर्गत चैकिंग के दौरान होटल नीलकंठ व होटल सैफ रॉन में कर्मियों का सत्यापन न करने रजिस्टर में अनियमितता पाए जाने पर होटलों का 83 पुलिस अधिनियम में 10 हजार रुपए का कोर्ट चालान किया । दोनों होटल मालिकों को नियमों से अवगत कराते हुए नियमानुसार ही कमरे किराए पर देने हेतु बताया गया और दोनों होटल मालिकों को दो दिवस के अंदर नौकरों का सत्यापन कराए जाने की हिदायत दी गई।
0 Response to "पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस ने अनियमितता पाए जाने पर क्षेत्र के दो होटलों पर की कारवाई।"
एक टिप्पणी भेजें