
पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस ने फिर पकड़ी दस लाख रुपये कीमत की 1.130 किलो ग्राम अवैध चरस, चंपावत से तस्करी कर ला रहा था तस्कर ।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
जनपद उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ चलायी गयी चैकिंग के दौरान रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर आगे फ्लाईओवर के पास पुलभट्टा क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1.130 किलो ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार उर्फ गौतम पुत्र सियाराम निवासी- ग्राम बरी थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर बताया है। पकड़े आरोपी ने बताया कि वह चरस को चम्पावत के मंगललेख थाना पाटी निवासी राम सिंह से 30 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर आता है।, वह चरस को ग्राहकों के हिसाब से पुलभट्टा किच्छा सितारगंज ,इज्जतनगर बरेली आदि स्थानो पर बेचने सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रिगवाल, सिपाही रमेश सती ,इन्द्रप्रकाश, गजेन्द्र सिंह , अनिल कुमार शामिल हैं।
0 Response to "पढ़िए: पुलभट्टा पुलिस ने फिर पकड़ी दस लाख रुपये कीमत की 1.130 किलो ग्राम अवैध चरस, चंपावत से तस्करी कर ला रहा था तस्कर ।"
एक टिप्पणी भेजें