
रुद्रपुर: जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्र (स्वच्छको) को उनके उत्साहवर्धन हेतु गरम कम्बल वितरित किये ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओ का अनावरण एवं माल्यार्पण कर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा महापुरुषों की जयंतियां हर्षोल्लास से मनाई गई ।
रविवार 2 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की 118वी स्वर्णिम जयंती के अवसर पर, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टी सी ने रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों ,सत्य, अहिंसा, के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की बात कही गयी। एसपी सिटी मनोज कत्याल पुलिस कार्यालय रुद्रपुर प्रांगण में एवं चंद्रमोहन सिंह एसपी काशीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयो एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी कार्यस्थल में महान विभूतियों की प्रतिमाओ का अनावरण व मल्यार्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जयंतियो को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चूंकि गांधी जयंती को स्वच्छता के प्रतीक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इस अवसर पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्र (स्वच्छको) को उनके उत्साहवर्धन हेतु गरम कम्बल वितरित किये गए। इस अवसर पर रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी संचार, आशीष भारद्वाज सीओ सिटी, श्रीमती अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के अतिरिक्त अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
0 Response to "रुद्रपुर: जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें