
रुद्रपुर: जघन्य हत्याकांड का 12 घंटे के भीतर उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम ।
रुद्रपुर: बीते शनिवार को पुलिस ने डीएबी स्कूल शिमला पिस्तौर थाना रुद्रपुर मूल पता निवासी करनई बलिया उत्तर प्रदेश निवासी सूरज राजभर पुत्र आजाद राजबर की तहरीर पर थाना रुद्रपुर धारा 302 के तहत आजाद राजभर पुत्र रामविलाश राजभर निवासी करनई वलिया उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। तहरीर में पीडित का आरोप था कि वह अपने पिता आजाद राजभर के साथ शिमला पिस्तौर गंगापुर फार्म मे काम करते है उसके पिता आये दिन शराब के नशे में उसकी माँ के साथ मारपीट व गालीगलौच करते रहते थे । आरोप है कि 1अक्टूबर को समय करीब 1.00 बजे (रात्री) उसके पिताआजाद राजभर ने उसकी माता श्रीमती रानी उम्र करीब 40 वर्ष को घर के पास स्थित गोबर के दलदल मे ले जाकर डूबा कर उसकी हत्या कर दी । पीडित व उसके भाई बहनो ने इसका विरोध किया और अपने पिता के सर मे डण्डा भी मारा तो उसके पिता आजाद राजभर ने उनके साथ भी मारपीट की गयी। आरोपी हत्या करने के बाद खेतो की ओर भाग गया। घटना की सूचना रात्रि मे ही पुलिस को दे दी गयी। घटना का सज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने घटना के खुलासे को पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित लिया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना के वांछित आरोपी आजाद राजभर पुत्र रामविलाश राजभर को किच्छा क्षेत्र काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी मृतका पर शक करता था जिस कारण उसके द्वारा यह जघन्य अपराध कारित किया गाया है। 12 घंटे के भीतर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पांच हजार के पारितोषिक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
0 Response to "रुद्रपुर: जघन्य हत्याकांड का 12 घंटे के भीतर उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम । "
एक टिप्पणी भेजें