-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए: एसओ पुलभट्टा ने चैकिंग के दौरान मारुती कार सवार तीनो लोगों के कब्जे से पकडी 27.59 स्मैक , आरोपी गिरफ्तार ।

पढिए: एसओ पुलभट्टा ने चैकिंग के दौरान मारुती कार सवार तीनो लोगों के कब्जे से पकडी 27.59 स्मैक , आरोपी गिरफ्तार ।

जिले के पुलिस कप्तान ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।

राजीव कुमार सक्सेना

पुलभट्टा: पुलिस ने चैकिंग के दौरान मारुती कार सवार तीनो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया ।
शनिवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि मुखबिर द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा बीते शुक्रवार को चैकिंग के दौरान पुलभट्टा थाने  के मन्दिर गेट के समाने  मारुति सेलेरियों कार संख्या UP25DK0031 को चैकिग के लिए रोका तो कार के अन्दर बैठे तीन लोग पुलिस को देख कर घबरा गये । शक होने पर तीनों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से 27.59 स्मैक बरामद हुई । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विष्णु कश्यप पुत्र मंगलसेन कश्यप निवासी वार्ड न0 22 रामलीला मोहल्ला , रेलवे बाजार थाना वनभूलपुरा  हलद्वानी, व   बब्बू राणा पुत्र भरत सिह राणा निवासी कुसुमखेडा सेंट्रल हाँस्पिटल के पास थाना मुखानी हलद्वानी,तथा कुन्दन आर्या पुत्र इन्दर आर्या निवासी गौलापार , रेशमबाग सेलाभावर थाना –चोरगलिया , बताया। आरोपियों ने  पूछताछ में बताया कि  हम लोग रिफाकत के चेले वारीश पुत्र अयूब निवासी मोहल्ला सराय नई बस्ती फतेगंज पश्चिम बरेली से स्मैक खरीद कर लाये है। स्मैक को हमें हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास राजपुर मोहल्ले के सुरेश को देना है हम लोग स्मैक का नशा करने के आदी है । दो रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक लाकर आगे सुरेश को 2500/- प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते है ।  पकड़े आरोपियो के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया  है ।  जिले के पुलिस कप्तान ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत दिया है। टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट , उपनिरीक्षक  कीर्ति भट्ट ,  सुरेन्द्र सिह रिंगवाल , सिपाही भूपेन्द्र जीना ,  यतेन्द्र रावत , फिरोज खान ,  देवेन्द्र गोस्वामी, शामिल हैं।

अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसना मेरी पहली प्राथमिकता कमलेश भट्ट।
पुलभट्टा: अपराध में लिप्त अपराधी किसी भी सूरत में बच नहीं पाएगा अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता है। नशा बेचकर समाज की जड़ों को खोखला करने वाले आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपने आसपास पनप रहे नशे के कारोबार की सूचना पुलिस को देकर सहयोग करें ताकि पुलिस समय पर नशा तथा नशे के कारोबारियों पर प्रतिबंध लगा सके।

   

        


      








0 Response to "पढिए: एसओ पुलभट्टा ने चैकिंग के दौरान मारुती कार सवार तीनो लोगों के कब्जे से पकडी 27.59 स्मैक , आरोपी गिरफ्तार ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article