
पढिए : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत क्षेत्र में हुई रुद्रपुर के युवक की हत्या के दो आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रुद्रपुर: जेल से पैरोल पर आए आरोपी ने रंजिश के चलते अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर बारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की तहकीकात कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को जनपद उधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान डा. मंजू नाथ टीसी ने मीडिया को खुलासा करते हुए बताया की बीते 18 सितम्बर को वार्ड न0 22 रूदपुर निवासी श्रीमती धन देवी पत्नी स्व: रोशन लाल ने पुलिस को सॊपी तहरीर में बताया की 2 सितम्बर को समय 12 बजे स्वर्ग फार्म तहसील बिलासपुर जिला रामपुर का रहने वाला सुजीत अपनी लाल रंग की मोटर साईकिल पर दिया। ता ने पुत्र धारा पुत्र रोशन लाल को कहीं बैठाकर ले गया है। पीडिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था मामले की विवेचना प्रभारी चौकी अशोक काण्डपाल के द्वारा की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सुजीत से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खगाली ,तो प्रकाश मे आया की किच्छा निवासी डा. छत्रपाल पुत्र बलदेव सिंह युवक धारा को अपनी कार में बैठाकर ले गया है। तब पुलिस ने दर्ज मुकदमा में धारा 364 की बढ़ोत्तरी की । बताया की आरोपी छत्रपाल कोतवाली किच्छा में दर्ज मुकदमा धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट में उपकारागार हल्द्वानी में न्यायिक अभिरक्षा में है। जिसे
649 / 22 धारा 364 में न्यायालय के आदेश से मुकदमा उपरोक्त में तलब किया गया व बयान लिये गये। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि मृतक धारा ने मुखबिरी करके उसे किच्छा पुलिस से धारा 08/22/60 में पकड़वा दिया था। तभी से आरोपी ने धारा को मारने की ठान ली थी। आरोपी ने बताया की उसने अपनी बेटी की बीमारी को लेकर न्यायालय से पैरोल ले ली फिर उसने अपनी योजना के मुताबित अपने दोस्त नईम अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी खेड़ा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को हमसाज करके धारा को अपने साथ बुलाया व अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने साथ जहानाबाद जिला पीलीभीत ले गया जहाँ पर हम दोनों ने धारा की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे केले के पत्तों के नीचे छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी छत्रपाल का तीन दिन का पीसीआर लिया । इसी दौरान आरोपी नईम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों को बरामदगी के स्थान जहानाबाद रेलवे फाटक के पास ले जाया गया जहा सड़ी गली अवस्था में झाड़ियों के अन्दर केले के पत्तों की मदद से छुपाये हुए अवस्था में शव बरामद किया गया, मौके पर मृतक का ( गमछा, मोबाईल कवर जूते अण्डरवियर) के आधार पर उसके भाई ओमवीर के द्वारा मृतक की शिनाख्त अपने भाई धारा कोली पुत्र रोशन लाल कोली के रूप में की गयी । शव के पास से ही हत्या में इस्तेमाल किये गये आला कतल भी मौके से ही बरामद किये गये। मृतक के शव के सम्बन्ध में पंचायनामा संबन्धी कार्यवाही जहानाबाद, पीलीभीत पुलिस द्वारा की गई। आरोपी छत्रपाल ने नईम अहमद की मदद से गमछे से धारा पुत्र रोशन लाल का गला दबाकर हत्या कर शव को जहानाबाद जिला पीलीभीत में छुपाने के आधार पर दर्ज मुकदमें में पुलिस ने धारा 302, 201, 34 की बढोत्तरी की गई। दोनों ही आरोपियों को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
0 Response to "पढिए : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत क्षेत्र में हुई रुद्रपुर के युवक की हत्या के दो आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें