
नानकमत्ता: जंगली जानवर के हमले से बालिका की मौत, गन्ने के खेत में मिला बालिका का शव ।
नानकमत्ता: घर से जंगल की ओर गई बालिका पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया । जिसके हमले से बालिका की मौत हो गयी । खोजबीन करते हुए परिजनों को बालिका का शव गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में बरामद हुआ। इधर घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नानक सागर डैम पर स्थित ग्राम देवीपुर निवासी वासुदेव जोशी की पुत्री बीते गुरुवार को अचानक घर से चली गयी। पुत्री के घर वापस ना आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो गांव के पास स्थित जंगल से सटे गन्ने के खेत में बालिका के कपड़े तथा उसका अर्ध शव पड़ा मिला। ग्रामीणों का कहना है कि किसी जंगली जानवर शेर या तेंदुआ द्वारा बालिका पर हमला करने से उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने बालिका के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बालिका की मां का निधन 2 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो चुका है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। पुत्री की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है वही इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: जंगली जानवर के हमले से बालिका की मौत, गन्ने के खेत में मिला बालिका का शव ।"
एक टिप्पणी भेजें