-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

रुद्रपुर: बिना टैक्सी परमिट लिए निजी कारे ढो रही सवारिया , परिवहन विभाग को लग रहा लाखों का चूना ।

रुद्रपुर: बिना टैक्सी परमिट लिए निजी कारे ढो रही सवारिया , परिवहन विभाग को लग रहा लाखों का चूना ।

परिवहन विभाग की कार्रवाई तिपहिया वाहनों तक सीमित।

राजीव कुमार सक्सेना

रुद्रपुर: जनपद के परिवहन विभाग के उदासीन रवैया के चलते निजी कार चालकों द्वारा बिना टैक्सी परमिट के निजी कारो को व्यावसायिक प्रयोग में लाकर सवारिया भरकर परिवहन विभाग को लाखों की चपत तो लग ही रही है साथ साथ टैक्सी परमिट लिए कार चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
           बता दें कि इन दिनों जनपद उधम सिंह नगर का परिवहन विभाग तिपहिया  वाहनों का अनियमितता पाए जाने पर धड़ल्ले से उन पर कार्रवाई करता नजर आ रहा है। विभाग की लगातार की जाने वाली कार्रवाई के डर से तिपहिया (टेंपो) वाहनों पर रोजी रोटी का भी संकट मंडराने लगा है। वहीं दूसरी तरफ संबंधित विभाग की घोर लापरवाही के चलते यहां निजी कार चालकों के द्वारा बिना परमिट के निजी कारों को व्यावसायिक प्रयोग में लाकर धड़ल्ले से सवारियों को ढोने का कार्य किया जा रहा है संबंधित विभाग की इस अनदेखी के चलते  इसका खामियाजा परिवहन विभाग से अनुमति टैक्स भरकर कार चलाने वाले कार चालकों भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में  टैक्सी परमिट लेकर कार संचालन करने वाले चालकों में विभाग के प्रति खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते ई रिक्शा चालकों के द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाते हुए ई-रिक्शा को सवारियों से भर कर हाईवे की सड़कों की लंबी सैर कराई जा रही है।   

0 Response to "रुद्रपुर: बिना टैक्सी परमिट लिए निजी कारे ढो रही सवारिया , परिवहन विभाग को लग रहा लाखों का चूना ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article