.jpeg)
नानकमत्ता: मिल स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध किया चोरी का मुकदमा दर्ज।
नानकमत्ता: पुलिस ने मिल स्वामी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।
बुधवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सितारगंज निवास जयप्रकाश अग्रवाल, पुत्र राम बिलास अग्रवाल, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी ग्राम पचपेडा भट्टा में, बालाजी रोलर फलोर मिल है। जिसमें वो पार्टनर है। आंशका जताई कि फलोर मिल में कुछ समय से माल की चोर हो रहा है। जिसको पकड़ने के लिए मैं प्रयासरत था । बताया की 3 अक्टूवर की रात्रि समय करीब 02 बजे उन्हें फलोर मिल के कर्मचारी सोनू का फोन आया कि एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें ट्रैक्टर महेन्द्र 575 डीआई रंग लाल का फलोर मिल के अन्दर आया है एवं मिल के कर्मचारी जीवन सिंह राना (मुशी मिल) ग्राम ध्यानपुर थाना नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर, अरविन्दर राना ग्राम ध्यानपर ट्रैक्टर ड्राईवर प्रकाश जोशी (चौकदार मिल) निवासी ग्राम बिडोरा मझोला थाना नानकमत्ता, मुकेश रस्तोगी निवासी नानकमत्ता, गेहूं के कट्टे ट्राली में लोड कर रहे है। सूचना के मिलते ही वो अपने सितारगंज स्थित निवास से अपने पिता राम विलास अग्रवाल निवासी सितारगंज व अपने पुत्र अमन गोयल नानकमत्ता को चल दिया और मिलकर्मी सोनू व राहुल के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को मिल के गेट से निकलते ही पकड़ लिया।पूछताछ की गयी तो उन लोगो ने कबूल किया कि आज रात को मिल से गेहू चोरी की नियत से आए है । एक रात पहले जितेन्द्र राना निवासी सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता, कृपाल यादव निवासी ग्राम बिडौरा मझोला थाना नानकमत्ता योगेन्द्र राना निवासी ग्राम घुसरी अन्य लोगो के साथ एक ट्राली में गेहू के 250 कट्टे पूर्णताः भरे हुए मिल से चुरा कर ले गए। तहरीर में आरोप है कि आरोपी फ्लोर मिल के कर्मचारी हैं जो एक साजिश के तहत उसकी फ्लोर मिल से पूर्व में भी चोरी कर चुके हैं । ट्रैक्टर ट्राली व गेहू के चोरी किए भरें 25 कट्टे व पकडे है। पुलिस ने मिल स्वामी की तहरीर के आधार पर दहला रोड नानकमत्ता निवासी मुकेश कुमार रस्तोगी पुत्र शांति स्वरूप रस्तोगी, ग्राम ध्यान पुर निवासी जीवन सिंह राणा पुत्र भगवान सिंह राणा, ग्राम बिडोरा निवासी प्रकाश चंद्र जोशी उत्तर नारायण दत्त जोशी,व ग्राम भानपुर निवासी अरविंद राणा पुत्र परमेश्वरी सिंह के विरुद्ध धारा 380, 411 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
0 Response to "नानकमत्ता: मिल स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चार के विरुद्ध किया चोरी का मुकदमा दर्ज।"
एक टिप्पणी भेजें