
नानकमत्ता: छठ महापर्व पूजा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता:आगामी छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।
सोमवार को पूर्वांचल संस्कृति सेवा समिति के अधिकारियों की एक बैठक समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के आवास पर संपन्न हुई ।आयोजित बैठक में 30 अक्टूबर को मनाए जा रहे छठ महापर्व की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पर्यटक आवास गृह के समीप स्थित सिंचाई विभाग की नहर पर स्थित छठ घाट की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई कराने के साथ ही धार्मिक पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था पर चर्चा की गयी । समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने जानकारी में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बताया कि 29 अक्टूबर को डूबते सूरज तथा 30 अक्टूबर को उगते सूरज को छठी मैया का व्रती रखने वाली महिलाओं द्वाराअर्द्ध दिया जायेगा । इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजेंद्र तिवारी,अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष केश्वर प्रसाद चौरसिया, महामंत्री संजय सुमन मिश्रा, कोषा अध्यक्ष ओम प्रकाश चौरसिया, सचिव संदीप शाह, संगठन मंत्री मनीष कुमार, अजय कुमार मौजूद रहे
0 Response to "नानकमत्ता: छठ महापर्व पूजा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा ।"
एक टिप्पणी भेजें