नानकमत्ता: गुरुवार को युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में श्री श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
नगर ने दहला मार्ग पर गुरुवार को युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में दिनेश किराना स्टोर के समीप श्री श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया जायेगा आयोजित जागरण में श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार को सजाया जाएगा। इसके साथ ही जागरण में पहुंचने वाले कलाकारों द्वारा बाबा के सुंदर भजनों का गुड़ गान किया जायेगा। युवा मित्र मण्डल के अंकित चौरसिया ने बताया कि गुरुवार रात्रि 8:00 बजे से श्री श्याम बाबा के जागरण का शुभारंभ किया जाएगा। युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने आयोजित होने वाले जागरण में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर श्याम दरबार से आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। युवा मित्र मंडल में सूरज कुमार ,अंकित चौरसिया ,विशाल श्रीवास्तव, नितेश चौरसिया ,रोहित सक्सेना, सूरज सक्सैना, विशाल सक्सैना, रिंकू, सक्सेना, मनीष रस्तोगी ,अरुन सक्सेना,लक्की रस्तोगी अजय कुमार, शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता : युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में नगर के दहला मार्ग पर गुरुवार को संपन्न होगा श्री श्याम बाबा का जागरण। "
एक टिप्पणी भेजें