-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता : युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्री श्याम बाबा का  जागरण।

नानकमत्ता : युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्री श्याम बाबा का जागरण।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता:  गुरुवार की रात्रि में युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में श्री श्याम बाबा का  जागरण धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजित जागरण में राधाकृष्ण की सुन्दर झाकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। 
 ‌गुरुवार की रात नगर ने दहला मार्ग पर श्री श्याम बाबा का जागरण धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजित जागरण में राधाकृष्ण की सुन्दर झाकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। आयोजित जागरण में श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार को आकर्षक रुप से सजाया गया। बाबा के दरवार में मां जगदंबा मंदिर के पुजारी जग प्रवेश वत्स द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। श्री श्याम बाबा के जागरण में सैकड़ों की संख्या में पहुंची संगत में बाबा के दरबार में शीश झुका कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई । वही जागरण में उपस्थित कलाकारों द्वारा बाबा के सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया गया । शुक्रवार की प्रात बाबा की आरती के पश्चात संगत को प्रसाद ग्रहण कराया गया। यहां युवा मित्र मंडल के सूरज कुमार ,अंकित चौरसिया ,विशाल श्रीवास्तव, नितेश चौरसिया ,रोहित सक्सेना, सूरज सक्सैना, विशाल सक्सैना, रिंकू, सक्सेना, मनीष रस्तोगी ,लक्की रस्तोगी,‌ विनोद रस्तोगी, सभासद पति ओम प्रकाश चौरसिया, दिनेश चौरसिया, राम भरोसे लाल शर्मा, प्रमोद सैनी, जतिन सक्सेना ,हर्ष सक्सेना, शिवम कोहली, मौजुद रहे।

0 Response to "नानकमत्ता : युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्री श्याम बाबा का जागरण। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article