पढिए: पांच माह से फरार दो आरोपियो को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच माह से फरार चल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
रविवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस द्वारा अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलभट्टा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पांच माह से फरार दो आरोपी घूमते दिखाई दिए है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहेड़ी बॉर्डर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए दोनों आरोपियों इस्लाम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी शेखुपुरा थाना बहेड़ी जिला बरेली व मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी कस्बा रिछा थाना बहेड़ी जिला बरेली के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में धारा 3/5/6/11,1,2 उत्तराखंड गोवंश अधिनियम में अभियोग पंजीकृत है तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।वांछित चल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
0 Response to "पढिए: पांच माह से फरार दो आरोपियो को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।"
एक टिप्पणी भेजें