नानकमत्ता: दीपावली पर्व के चलते विद्युत झालरों जगमगाया गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: उत्तर भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में आयोजित होने वाले दीपावली मेले के चलते यहां सैकड़ों की संख्या में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। वही अलग-अलग राज्यों अथवा शहरों से मेले में लगने वाले खेल, तमाशे, झूले, सर्कस, मौत का कुआं, एवं घर की साज-सज्जा की दुकाने मेला परिसर में सजनी शुरू हो गई है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब कि प्रबंधन कमेटी के तत्वाधान में दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के आयोजन के चलते मेला परिसर में मेला बाजार लगना शुरू हो गया है। वही लोगों के मनोरंजन के साधनों के साथ ही घर की जरूरतों एवं साज-सज्जा की दुकानों को भी मेला बाजार में सजाया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दीपावली मेले में पहुंचने वाले बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए ठहरने तथा लंगर का उचित प्रबंध किया जा रहा है। लगभग 10 दिनों तक चलने वाले दीपावली मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अस्थाई मेला चौकी की स्थापना की गई है वही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते प्रशासन द्वारा मेला परिसर के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ ही जगह जगह महिला पुलिस तथा पुरुष पुलिस की तैनाती जाएगी। आयोजित होने वाले मेले में अराजक तत्व तथा जेब कतरों से निपटने के लिए सादा वर्दी में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। आयोजित दीपावली मेले के चलते गुरुद्वारा साहिब को सुंदर विद्युत चलित झालरों से सजाया गया है। विद्युत चलित झालरों से सजाए गए गुरुद्वारा साहिब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: दीपावली पर्व के चलते विद्युत झालरों जगमगाया गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब ।"
एक टिप्पणी भेजें