नानकमत्ता: पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति ने लगाया लकी ड्रा कूपन स्टॉल ।
13 व 14 जनवरी को दो दिवसीय भव्य उत्तरायणी महोत्सव का किया जाएगा आयोजन ।
नानकमत्ता: पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति नानकमत्ता के सौजन्य से उत्तरायणी महोत्सव लकी ड्रॉ कूपन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका ड्रॉ आगामी 14 जनवरी 2023 को उत्तरायणी महोत्सव के दौरान किया जाएगा। लकी ड्रॉ कूपन का स्टॉल नानकमत्ता के मुख्य बाजार में गुरुद्वारा रोड एलआईसी ऑफिस के समीप लगाया गया है। लकी ड्रॉ को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है और बढ़-चढ़कर स्टॉल में पहुंचकर लकी ड्रॉ कूपन खरीद रहे हैं।पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति नानकमत्ता के अध्यक्ष सुरेश जोशी ने बताया कि समिति के सौजन्य से प्रतिवर्ष 13 और 14 जनवरी को दो दिवसीय भव्य उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। लकी ड्रा में मोटरसाइकिल, फ्रिज, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, साइकिल, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर पंखे इत्यादि 100 से अधिक पुरस्कार शामिल है।सुरेश जोशी जी ने बताया कि उत्तरायणी पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों के प्रोग्राम के साथ जानेमन कुमाऊंनी एवं गढ़वाली कलाकारों के माध्यम से भी रंगारंग कार्यक्रम कराए जाते हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति ने लगाया लकी ड्रा कूपन स्टॉल ।"
एक टिप्पणी भेजें