-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढ़िए : नानकमत्ता पुलिस ने  मेले में अपने माता-पिता से बिछड़े 08 बच्चो को ढूंढकर वापस लौटाया गया।

पढ़िए : नानकमत्ता पुलिस ने मेले में अपने माता-पिता से बिछड़े 08 बच्चो को ढूंढकर वापस लौटाया गया।

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता: नगर में चल रहे दीपावली मेले की भीड़ मे अपने - अपने माता पिता से बिछडे बच्चों को मेला कोतवाली पुलिस ने मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ढूंढ कर वापस लौटाया ।
            बीते रविवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में चल रहे दीपावली मेले  गुरूद्वारा साहिब के दर्शन‌ व खरीददारी  व मेला घूमने  के दौरान 8 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे । बिछड़े बच्चों के परिजनों द्वारा इसकी सूचना मेला परिसर में बनी मेला कोतवाली पुलिस को दी गयी। मेला कोतवाली प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट ने मेला परिसर में तैनात पुलिस तथा मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से मेले की भीड़ में बिछड़े  8 बच्चों कुलदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी सितारगंज  उम्र 10 वर्ष,  सुखविंदर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रतनपुर पटिया सितारगंज उम्र 9 वर्ष, हबीबा पुत्री नाजिल निवासी गोरीखेड़ा सितारगंज उम्र 02वर्ष , व दामिनी पुत्री पप्पू निवासी पटपुरा सेजना खटीमा उम्र 10 वर्ष ,नव्या सरदार पुत्री नारायण चंद्र सरदार निवासी शक्ति फार्म सितारगंज  उम्र 7 वर्ष,एंजल पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी एफसीआई रोड टनकपुर जिला चंपावत उम्र 4 वर्ष,ज्योति पुत्री हरिश्चंद्र घाट निवासी टुकड़ी नानकमत्ता  उम्र 7 वर्ष व मोनिका पुत्री राजू निवासी झनकट खटीमा उम्र 3 वर्ष को  सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। 


0 Response to "पढ़िए : नानकमत्ता पुलिस ने मेले में अपने माता-पिता से बिछड़े 08 बच्चो को ढूंढकर वापस लौटाया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article