पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने युवक को 175 नशे के इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत है।
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक युवक भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने की फिराक में है मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बीते गुरुवार को चैकिंग के दौरान ग्राम पुलभट्टा से आगे बंगाली कालोनी के पूर्वी छोर पर एक युवक को गिरफ्तार किया आरोपी की तलाशी लेने पर पास से मिले प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 50 इंजेक्शन डायजापाम 50 इंजेक्शन ब्रुफिनोफाईन व 75 इंजेक्शन एविल कुल 175 नशे के इंजेक्शन तथा आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन व इंजेक्श बेचकर कमाये गये 2010 रूपये बरामद हुई । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाने आलम पुत्र नन्हे निवासी वार्ड न0-20 इन्द्रानगर थाना पुलभट्टा बताया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 1 वर्षों से लगातार इंजेक्शन बेचने का कारोबार कर रहा है।,बताया कि यह नशे के इंजेक्शन बहेडी मैक्स गाडी स्टैण्ड के पास तिकोने वाली दुकान से 300 रूपये प्रति सैट के हिसाब से लाता है। और पुलभट्टा सिरौलीकला किच्छा क्षेत्र में 500 रूपए प्रति सैट के हिसाब से बेचता है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना पुलभट्टा में धारा 4/25 का अभियोग पंजीकृत है । पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा8/22के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट , उपनिरीक्षक कीर्ति भट्ट, उप निरीक्षक दीपा अधिकारी, सिपाही शफक्कत अली, मनोज मेहरा, ललित चौधरी ,महेंद्र सिंह, शामिल है
0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने युवक को 175 नशे के इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया। "
एक टिप्पणी भेजें