रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की केलाखेडा पुलिस ने दो किलो 78 ग्राम चरस व नगदी के साथ तस्कर दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं तस्करी में प्रयुक्त वाइक व नगदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रविवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के सभी थानों में नशे पर अंकुश लगाने को टीमों का गठन किया गया है। बताया कि बीते शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर की केलाखेड़ा थाना पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास से पुलिस टीम ने एक आरोपी को एक वाइक के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2 किलो 78 ग्राम चरस व नगदी बरामद हुई । पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अमित नागपल पुत्र केवल कृष्ण निवासी वार्ड नम्बर 9 पंजाबी कॉलोनी गदरपुर बताया है। पूछताछ में आरोपी ने विगत काफी समय से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चरस बेचने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा8/20/60 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम : बाजपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र भंडारी क्षेत्राधिकारी , थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल , उप निरीक्षक, नरेन्द्र अधिकारी, जितेन्द्र सिंह, सिपाही इरशाद उल्ला, दीपक कुमार, शामिल है।
0 Response to "रुद्रपुर: उधम सिंह नगर की केलाखेडा पुलिस ने दो किलो 78 ग्राम चरस व नगदी के साथ तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें