-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित उपकरण परीक्षण शिविर का उप शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ

नानकमत्ता: जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित उपकरण परीक्षण शिविर का उप शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ

शिविर में नदारद रहे ई. एस. टी.चिकित्सक , बच्चों को उठानी पड़ी भारी परेशानी।

155 छात्र-छात्राओं का कृत्रिम उपकरणों हेतु पंजीकरण किया गया। 

नानकमत्ता: नगर के  गुरुनानक इण्टर कालेज नानकमत्ता के प्रांगण में समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित शिविर में सितारगंज एवं खटीमा ब्लॉक के 155 छात्र-छात्राओं का कृत्रिम उपकरणों हेतु पंजीकरण किया गया। 
        सोमवार को  जारी विज्ञप्ति में जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित उपकरण परीक्षण शिविर का शुभारम्भ उपशिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा गौरव द्वारा किया गया। जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा कु. सुमन नेगी तथा जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के नोडल अधिकारी सतीश चौहान ने बच्चों व अभिभावकों को जानकारी दी। आयोजित शिविर में पहुंचेअलिम्कों 'कानपुर से  डॉ. पप्पू गुप्ता, डॉ. कांत पाण्डे, डॉ. अमित कुमार ने शिविर में आये दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया।शिविर में ई. एस. टी. डॉ. के नही पहुँचने से उससे सम्बन्धित बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शिविर में जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा यूडीआईडी कार्ड बनाये गये। और शारीरिक, मानसिक आदि दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाये गये । उपशिक्षा अधिकारी  द्वारा उपस्थित समस्त दिव्यांग एवं उनके अभिभावकों शिविर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन  ह्रदेश चौहान द्वारा किया गया। शिविर में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सितारगंज के अध्यक्ष दिनेश चौहान, जसोद मेहता, दलजीत सिंह, सुरेश बाबू राना, जितेन्द्र राना, मंजू तनेजा, प्रशान्त विश्वास, अजय क्वीरा सीमा कंचन, इन्दुबाला, रमाकान्त आचार्य, आदि उपस्थित रहे।


0 Response to "नानकमत्ता: जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित उपकरण परीक्षण शिविर का उप शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article