पढिए: जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने छात्र छात्राओं को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।
देहरादून/ हल्द्वानी : प्रदेश के डीजीपी ने यूनिवर्सिटी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी से अवगत कराया।
रविवार को हल्द्वानी भ्रमण के दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में आयोजित हुए जनसंवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और नशे की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी तथा रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की । उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने को वर्तमान में पुलिस जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अगले वर्ष 2023 में पुलिस जवानों की भर्तियां की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण कानून लागू किया है, जिसका गंभीरता के साथ पालन कराया जाएगा और जबरन धर्मांतरण करवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

0 Response to "पढिए: जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने छात्र छात्राओं को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।"
एक टिप्पणी भेजें